मनासा। विजयवर्गीय (वैश्य) समाज मनासा द्वारा आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां मीराबाई की 522 वीं जयंती शुक्रवार को विजयवर्गीय मांगलिक भवन पर पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। जयंती पर्व कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य मीराबाई की तस्वीर पर समाजजनों पुष्पमाला के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में पुरुष वर्ग सफेद परिधान व महिला मंडल लाल चुनर परिधान के साथ सम्मिलित थी। अपने सार गर्भित उद्बोधन में समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार विजयवर्गीय, जगदीश विजयवर्गीय आदि ने आराध्य मीरा बाई के जीवन चरित्र पर अपने विचार प्रकट करते हुवे उनके बतलाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर कमलेश विजयवर्गीय, राधेश्याम विजयवर्गीय (लोहावाला), गोविंद विजयवर्गीय, श्रवण कुमार विजयवर्गीय, जगदीश विजयवर्गीय,रमेश विजयवर्गीय ने मीरा बाई के भक्ति भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। महिला मंडल द्वारा भी सामूहिक रूप से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मीराबाई जयंती के इस अवसर पर संपूर्ण समाज की उपस्थित आयोजन को सफल बना रही थी। जयंती अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगता आयोजित की गई जिसमें युवाओं सहित युवतियों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। विजयवर्गीय समाज मनासा अध्यक्ष रविन्द्र(दामु) विजयवर्गीय, सचिव विजय कुमार विजयवर्गीय सहित महिला मंडल, नव युवक मंडल ने मीरा बाई जयंती कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार माना है।