मंदसौर। आज भगवान पशुपतिनाथ जी की शाही सवारी के पारंपरिक मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 31 में निर्माणाधीन पुलिया का भी जायजा लिया गया। संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिया का समस्त निर्माण कार्य 2 अगस्त तक हर हाल में पूर्ण किया जाए, जिससे शाही सवारी के आयोजन में कोई बाधा न आए।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका सीएमओ अनिता चकोटिया, इंजीनियर रोहित कैथवास, नपा सभापति नीलेश जैन, पार्षदगण दीपमाला मकवाना, माया भावसार, भावना पमनानी, आशीष गौड़, सुनिता भावसार, कमलेश सिसोदिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यकर्ता मनीष भावसार, राकेश भावसार, सुनील जैन महाबली, हिम्मत डांगी, नंदलाल गुजरिया, रामेश्वर मकवाना, युसुफ गौरी, जयप्रकाश पमनानी, कन्हैयालाल सोनगरा सहित कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को निर्विघ्न और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने हेतु नगर प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।