ग्वालियर। मंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भिंड जिले की पुलिस गरीबों की सुरक्षा के दायित्व को भूलकर अपराधियों और खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
डॉ. सिंह ने ग्वालियर में मीडिया के सामने भिंड जिले की लहार विधानसभा से भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा उर्फ गुड्डू के साले सुधांशु द्विवेदी के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि आर्थिक गड़बड़ी के मामले में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद रहे विधायक के साले सुधांशु द्विवेदी को एक फर्जी मामले में लहार लाकर कोर्ट में पेश किया गया और आगे की सुनवाई के लिए लहार जेल में रखा गया। यहां उन्हें पूरी सुख सुविधाएं दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक के साले को वीआईपी सुविधा देने के लिए झूठी कहानी गढ़ी गई है। महिला से झूठी शिकायत कराई गई है और इस मामले में पूछताछ करने रिमांड पर यहां लाया गया। उन्होंने बताया कि सुधांशु द्विवेदी की कंपनियों में भाजपा विधायक और उनके परिवार की भागीदारी है।
एसपी-कलेक्टर पर भी आरोप लगाए
डॉ. सिंह ने भिंड जिले के एसपी और कलेक्टर पर भी प्रदेश सरकार के इशारे पर काम करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री न्यायप्रिय नगरी के निवासी हैं और प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता को न्याय प्रदान करने का अवसर उन्हें मिला है। प्रदेश की जनता को विश्वास है कि उन्हें भी वैसा ही न्याय मिलेगा जैसा सम्राट विक्रमादित्य के समय मिलता था।