रतलाम। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस महकमे में किए गए हालिया फेरबदल के बाद अब नए अधिकारियों के चार्ज संभालने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में जावरा औद्योगिक थाना क्षेत्र की सरसी चौकी के प्रभारी विजय बामनिया का तबादला स्टेशन रोड, रतलाम कर दिया गया है।
विजय बामनिया ने करीब दो वर्षों तक सरसी चौकी पर रहते हुए सराहनीय कार्य किया। उन्होंने न सिर्फ कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा बल्कि धार्मिक आयोजनों में भी सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्षेत्रीय जनता के बीच उनका व्यवहार और कार्यशैली प्रशंसनीय रही।
अब उनकी जगह चौकी प्रभारी का पदभार शिवेंद्र कुमार संभाल सकते हैं। संभावना है कि वे कल चार्ज ले लेंगे। क्षेत्रवासियों को नए प्रभारी से भी उसी समर्पण और सेवा भावना की अपेक्षा है।