मनासा। चारभुजा पैदल यात्रा संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली चारभुजा नाथ पैदल यात्रा का इस वर्ष 9वां आयोजन किया गया। रविवार सुबह ग्राम भाटखेड़ी से यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से महिलाएं, युवाएं, बच्चे व बुजुर्ग सहित लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।
पैदल यात्रा श्री चारभुजा नाथ मंदिर भाटखेड़ी से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए पड़दा रोड स्थित बालाजी मंदिर पहुंची। वहां हनुमानजी की पूजा-अर्चना के बाद यात्रा कंजार्डा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर के लिए रवाना हुई। रिमझिम बारिश और डीजे-ढोल की भक्ति धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे।
करीब 22 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रद्धालुओं ने कंजार्डा के चारभुजा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और यात्रा का विधिवत समापन हुआ। संघ द्वारा यह जानकारी दी गई कि यह वार्षिक परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी।