भगवानपुरा। सतपुड़ा की तलहटियों में बसे भगवानपुरा क्षेत्र की पावन भूमि एक बार फिर बोल बम के नारों से गूंज उठी, जब रविवार सुबह से महादेव के भक्तों की विशाल कावड़ यात्रा नन्हेश्वर धाम से गुप्तेश्वर महादेव के लिए रवाना हुई। यह यात्रा भगवानपुरा के सनातनी युवाओं द्वारा हर वर्ष श्रावण मास में आयोजित की जाती है, जिसमें भक्ति, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
नन्हेश्वर से गुप्तेश्वररू आस्था की 25 किमी यात्रा
भगवानपुरा के श्रद्धालु नन्हेश्वर धाम कृ जोकि ऋषि मार्कंडेय की तपोभूमि के रूप में विख्यात है कृ से 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कामोद के प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर तक पैदल यात्रा पर निकले। शिवभक्तों की यह टोली नन्हे-मुन्ने बालकों से लेकर बुजुर्गों तक। संपूर्ण यात्रा ष्बोल बम, ष्हर हर महादेवष् जैसे जयघोषों से भक्ति रस में डूबी रही। वहीं भगवानपुरा थाना प्रभारी इलापसिंह मुजाल्दे पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।