सतना। सावन के चौथे एवं अंतिम सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। बिरसिंहपुर स्थित गैविनाथ धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। भक्त जलधारी से शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे थे।
सुबह साढ़े 4 बजे भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने के बाद आरती हुई। इसके बाद भक्तों के लिए गर्भगृह का पट खोल दिया गया। सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद थी। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की।
महिलाएं शिवलिंग की पूजा-अर्चना करती रहीं
शहर के जगतदेव तालाब स्थित प्राचीन शिवालय में भी भक्तों का हुजूम लगा रहा। सुबह से ही महिलाएं शिवलिंग की पूजा-अर्चना करती रहीं। इसके अलावा पन्नीलाल चौक के शिव मंदिर और बगहा रोड के पशुपतिनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
उचेहरा के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में भी सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ जमा रही। सभी मंदिरों में भक्त श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना करते नजर आए।