नीमच। मेरे एवं स्व. श्रवणकुमार के छोटे भाई, अशोक के बड़े भ्राता एवं अजय, अंकित के पिताजी एवं मनन एवं पार्थ के दादाजी जुगलकिशोर गर्ग सुपुत्र स्व. गेंदालाल का निधन हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 5 अगस्त मंगलवार को दोपहर 3 बजे निज निवास गांधी वाटिका के पास से नीमच सिटी रोड मुक्तिधाम पर शव वाहन द्वारा ले जाई जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर पार्टनर ने दी।
शोकाकुल -
छीतरमल गर्ग, अशोककुमार गर्ग एवं समस्त सिंगोली वाला परिवार, नीमच
फर्म- जुगलकिशोर गेंदालाल, शिवम टेंट सप्लायर्स, सिंगोली वाले, नीमच