सरवानियां महाराज। सावन मास में शिवभक्ति की उमंग चरम पर है। शहर के शिवालयों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना कर आक, धतूरा, चंदन और गंगाजल से जलाभिषेक कर रहे हैं। इसी क्रम में आज धामनिया लासूर चौराहा स्थित भगवान इंद्रेश्वर (गमू तलाई) से एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन हुआ।
कांवड़ यात्रा में महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं ने लाल चुनरी धारण कर, ड्रेस कोड के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ बोल बम के जयघोष और बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच हुआ, जहां शिवभक्त नृत्य करते हुए भगवान मंशापूर्ण महादेव मंदिर की ओर प्रस्थान कर गए।
यात्रा मार्ग में दरवाजा, सदर बाजार, होली थड़ा, जावी चौराहा, नीमच-सिंगोली रोड होते हुए कांवड़ यात्रा बस स्टैंड स्थित श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर (सहकारी समिति के सामने) पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कांवड़ जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इसके बाद सामूहिक आरती व प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। कांवड़ यात्रा का मार्ग में पुष्पवर्षा व स्वागत कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नगर व संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं शिवभक्त शामिल हुए।
इस अवसर पर नप अध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह जैन, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, उपाध्यक्ष चंद्रनारायण पालीवाल, नगर अध्यक्ष हेमंत पुरोहित, अनिल राठौर, प्रभुलाल पाटीदार, देवीलाल पाल, संजय शर्मा, डॉ. सुनील राठौर, गोपाल राठौर, वृंदावन वैद्य, कैलाश राठौर, मांगीलाल धोबी, जितेश राठौर, जगदीश राठौर, भरत प्रजापत, मुकेश राठौर सहित अनेक श्रद्धालुजन व महिला भक्तगण मौजूद रहे।