चीताखेड़ा। हरनावदा मार्ग पर झील में स्थित लगभग 100 वर्ष पुराना अति प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर, जो भगवान श्रीविष्णु के अवतार लोकदेवता रामापीर को समर्पित है, का जीर्णाेद्धार कार्य तेजी से चल रहा है।
मंदिर समिति अध्यक्ष नागेश्वर जावरिया ने बताया कि जनसहयोग से मंदिर की छत का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और फर्शीकरण का कार्य भी पूरा हो चुका है। अब मुख्य गर्भगृह में टाइल्स लगाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
मंदिर में भादवा बीज पर लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां भी प्रारंभ हो चुकी हैं। मंदिर का नवनिर्माण कार्य श्रद्धालुओं के सहयोग से श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी है।