सागर। जिले के छिरारी स्थित उपार्जन केंद्र के वेयरहाउस में चोरों ने सेंध लगाकर मूंग की लगभग 30 बोरियां चोरी कर लीं। घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब उपार्जन केंद्र संचालक सुबह मौके पर पहुंचे और देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है।
केंद्र संचालक अजय कुमार नायक ने बताया कि वह कृषि साख सहकारी समिति छिरारी के माध्यम से उपार्जन केंद्र का संचालन करते हैं। शासन के निर्देशानुसार खरीदी गई मूंग की बोरियां वेयरहाउस में सुरक्षित रखी जाती हैं।
5 अगस्त की शाम करीब 6 बजे कर्मचारियों द्वारा वेयरहाउस को सील कर दिया गया था। लेकिन 6 अगस्त की सुबह जब वेयरहाउस पहुंचे, तो पाया कि शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखी 6993 बोरियों में से करीब 30 बोरियां गायब हैं।
चौकीदार ड्यूटी पर नहीं आया
संचालक ने बताया कि वारदात के समय समिति का चौकीदार कमलेश रैकवार ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसने जवाब दिया कि वह सो गया था, इसलिए उपार्जन केंद्र नहीं पहुंच सका।
घटना की जानकारी मिलते ही रहली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था उठे सवाल
इस वारदात के बाद उपार्जन केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय स्तर पर यह मांग उठ रही है कि उपार्जन केंद्रों पर रात्रिकालीन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।