मुरैना। जिले कई इलाकों में रक्षाबंधन का त्योहार आते ही बाजार में मिलावटी मिठाई व खाद्य सामग्री की शिकायतें आने लगी हैं। इसी के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है।
गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल प्रताप परिहार, महेंद्र सिरोहिया ने कैलारस में मिठाई दुकानों पर सॅपलिंग की कार्रवाई की। सबसे पहले कैलारस के एमएस रोड स्थित चौपाल कैफे से बेसन, मैदा के नमूने लिए। इसके बाद एमएस रोड पर ही मोरमुकुट मिष्ठान भंडार से पनीर, बेसन लड्डू, सोनपपड़ी के। गोयल मिष्ठान भंडार से मावा और श्रीराम मिष्ठान भंडार से मावा वर्फी, बूंदी के लड्डू के सेंपल लिए गए। सैंपलों को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा। वहां से आई जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
बानमोर और पोरसा में भी मिठाई-मावों की संपलिंग गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बानमोर और पोरसा में भी सेंपलिंग की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजौरिया ने पोरसा में अग्रवाल स्वीट से मावा, पंडितजी हलवाई से मावा, बालाजी स्वीट्स से मलाई बर्फी, गुरुदेव मिष्ठान से मावा, श्री जोधपुर मिष्ठान से सोनपापड़ी, सोयाबीन तेल और गर्ग मिष्ठान से सोन पपड़ी के सेंपल लिए। उधर बानमोर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने पंडित स्वीट्स से बेसन लड्डू, मावा के सेंपल लिए। शुभांगी मिष्ठान से मिल्क केक व मावा, कस्तूरी मिष्ठान से इमरती, सोन पपड़ी और बूंदी के लड्डू के सेंपल लिए हैं।