खरगोन। जिले के मण्डलेश्वर पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें आज न्यायालय ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मारुति वैगनआर कार, बेल्ट, प्लास्टिक का पाइप और लोहे का सरिया भी जब्त किया है। थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 7 अगस्त 2025 को फरियादी पीयूष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीयूष ने बताया कि 5 अगस्त को चोली रोड स्थित ठनगांव तालाब के पास से अनमोल राठौर, रुपेश कुशवाह और दो अन्य लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया था। करीब 3-4 घंटे तक उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे चोली रोड पर छोड़ दिया गया। इसके बाद उसने एक निजी अस्पताल में इलाज कराया और फिर रिपोर्ट दर्ज कराने आया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देश और एसडीओपी श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच में पता चला कि 2 अगस्त को पीयूष अपने दोस्तों के साथ नगर वन विहार में एक लड़की का जन्मदिन मना रहा था, जहां फोटो शूट के दौरान लड़की के पिता अनमोल राठौर आ गए थे ।अनमोल को देखकर पीयूष वहां से भाग गया था। इसी बात का बदला लेने के लिए अनमोल ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीयूष का अपहरण किया।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अनमोल राठौर, आनंद राठौर, रुपेश कुशवाह और रवि मंसारे को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों से पूछताछ के बाद वारदात में इस्तेमाल की गई सभी चीजें बरामद कर ली गईं। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी यादव ने यह भी बताया कि 2 अगस्त को इसी गिरोह ने नगर वन विहार में शुभम और योगेश नाम के दो युवकों के साथ भी मारपीट की थी, जिनकी शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।