भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए खुशखबरी है। 2 साल बाद आईएएस प्रमोट होने का रास्ता साफ़ हुआ है। जिसके बाद 16 अफसर आईएएस बनेंगे।
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली में मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में डीपीसी की बैठक हुई। जिसमें 2023 और 2024 के लिए एसएएस से आईएएस के पदों पर प्रमोट करने का फैसला हुआ। 2023 में हुई डीपीसी के बाद बैठक नहीं हो सकी थी। साल 2022 के लिए पात्र पाए गए 19 अपर कलेक्टरों को आईएएस अवॉर्ड हुआ था। अब दो साल से डीपीसी नहीं होने के बाद कुल 16 पद रिक्त हुए हैं।
दरअसल, 2023 के लिए डीपीसी के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव के अनुमोदन के लिए भेजा गया था। लेकिन इसमें एसएएस के पदों के साथ नॉन एसएएस के पदों का भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसका राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने विरोध जताया था। एसएएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और विरोध में ज्ञापन भी दिया था।
इनके नामों पर हुआ विचार
डॉ. कैलाश बुंदेला
कमलचंद नागर, मनोज मालवीय
सपना अनुराग जैन
ईला तिवारी
एनपी नामदेव
जयेंद्र कुमार विजयवत
नंदा भलावे कुशरे,
सविता झारिया
अनिल डामोर,
कमल सोलंकी
सारिका भूरिया
संतोष कुमार टैगोर
जितेन्द्र सिंह चौहान
शैली कनास
राकेश कुशरे
कविता बाटला
रोहन सक्सेना
आशीष पाठक
मिनिषा पांडे
नीता राठौर
सपना लोवंशी
रंजना देवड़ा
रानी पासी
माधवी नागेन्द्र
प्रियंका गोयल
वर्षा सोलंकी
अभिषेक दुबे