माउंट आबू। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पर्यावरण सुरक्षित रखने की दृष्टि से और हरा-भरा बनाने के लिए एक पौधा मां के नाम का संदेश दिया राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल के आव्हान पर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ऐसे में माउंट आबू रोटरी क्लब इंटरनेशनल अर्बूदांचल के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक अनोखी पहल की है उन्होंने माउंट आबू के वन विभाग के सहयोग से सनसेट पॉइंट माउंट आबू पर बीजारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया इसमें एक अनोखी पहल की गई कि पहले ड्रोन में बीजों को भर गया और उसे जगह-जगह जंगलों में डाले गए इस प्रकार करीब एक लाख बीजों का बीजारोपण वन उपवन संरक्षक शुभम जैन और वन विभाग अधिकारियों वन कर्मियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक किया गया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मानविराज सिंह गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस पहल पर हमारे क्लब ने माउंट आबू में यह विशेष प्रकार का प्रयोग किया है हमें बताया गया कि जंगलों में जो बीजों को डाला जाता है अगर ड्रोन द्वारा जंगलों में बीज डाले जाएं तो 50 प्रतिशत पौधारोपण होने की संभावना रहती है इस प्रकार वे भविष्य में भी वृक्षारोपण के साथ-साथ बीजारोपण कार्यक्रम भी आयोजित करते रहेंगे क्लब के मनोज अग्रवाल ने बताया कि क्लब माउंट आबू में अलग प्रकार के प्रयोग कर माउंट आबू के पर्यावरण को सुरक्षित और बेहतर बनाने में योगदान देने के प्रयास कर रहा है उन्होंने बताया कि माउंट आबू सेंट मैरीश्एस हाई स्कूल को क्लब द्वारा 2000 बीजों के कट्टे दिए गए जिस स्कूल के बच्चों द्वारा जंगलों में विचार ओपन कराया जाएगा माउंट आबू के उपवन संरक्षक शुभम जैन ने रोटरी इंटरनेशनल अर्बूदांचल माउंट आबू के इस प्रयास की सराहना की इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल बनासकांठा गुजरात के डिप्टी कमांडेंटराहुल राणा भी उपस्थित थे।