चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में श्हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताश् अभियान के तहत आगामी 15 अगस्त तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश के समस्त जिला कलक्टरों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के सभी कार्यक्रमों का आयोजन जनभागीदारी से किया जाए ताकि राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक एवं गरिमामय तरीके से मनाया जा सके।
वीसी उपरांत जिला कलक्टर आलोक रंजन ने डीओआईटी कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियाँ सौंपीं।
जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित प्रमुख कार्यक्रम-
स्कूलों की दीवारों पर तिरंगे की चित्रकारी, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर तिरंगा रैली, तिरंगा राखी वर्कशॉप, तिरंगा मेला एवं तिरंगा रोशनी कार्यक्रम, शहर की प्रमुख जगहों पर तिरंगा रंगोली, राजकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों की सजावट, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में तिरंगा थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।
रंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों, युवाओं, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को सक्रिय रूप से जोड़ा जाए ताकि यह अभियान एक जन आंदोलन का रूप ले सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश दें।
तिरंगा वॉलिंटियर्स रजिस्ट्रेशन-
बैठक में श्हर घर तिरंगाश् अभियान के तहत तिरंगा वालिंटियर्स के पंजीकरण के लिए भी निर्देश दिए गए, ताकि अधिकाधिक युवा राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित होकर अभियान में सहभागिता करें।
हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ-
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया और श्हस्ताक्षर करो दृ तिरंगे से जोड़ोश् कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान आमजन एवं अधिकारियों ने अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद राकेश पुरोहित, प्रशिक्षु आईएएस वीरेंद्र कुमार, नगर परिषद आयुक्त, यूआईटी सचिव एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।