कसरावद। जहां पर एक ओर देश के कई राज्यों में बादल फटने भयंकर बारिश कई जगहों पर बाढ़ नगर ओर गांव जलमग्न होने के दृश्य समाचार में टीवी न्युज चौनल पर देखने को मिल रहे वही दूसरी ओर प्रदेश के निमाड़ अंचल में बारिश ने फिर से दूरी बना ली हे कसरावद नगर मे तेज धूप ओर शिद्दत की गरमी महसूस की जा रही सावन का महीना समाप्त हुआ हे भादव का महीना शुरू होने को हे बड़े बुजुर्ग लोगो का कहना हे के पुराने वक्त में इन दिनों बरसात की झाड़ियां लगती थी पानी कभी कभी तो एक सप्ताह तक लगातार गिरता रहता था पानी बंद हो इसके लिए टोने टोटके किए जाते थे। छोटी नदीया जो बह रही हे वह पानी इंदिरा सागर की मेन नहर से छोड़ हुआ पानी हे। नगर में अब लोगो ने ऐसी ओर कुलर फिर से चालू किए हे ताकी गरमी से राहत मिले।