देवास। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से मूर्तियाँ खंडित करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जनसहयोग से लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से की गई।
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने बीमा चौराहा और किंग जॉर्ज स्कूल के पास स्थापित बंगाली कारीगरों द्वारा बनाई जा रही धार्मिक मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया था। इस कृत्य से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
पुलिस ने घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए इलाके के प्रमुख स्थानों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की पहचान कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।