रतलाम। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरसी में सीसीएल ई कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने पत्रकारिता की बारीकियों को सीखा। इस रचनात्मक गतिविधि के दौरान छात्रों को चार अलग-अलग सदनों में विभाजित किया गया, जहाँ प्रत्येक समूह ने अपना स्वयं का समाचार पत्र तैयार किया, जिसका शीर्षक था कलम की उड़ान।
विद्यार्थियों ने अपने समाचार पत्रों में विविध विषयों को रोचक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। प्रमुख रूप से ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान और पर्यावरण संरक्षण जैसे जन-जागरूकता संबंधी मुद्दों को प्राथमिकता दी गई, जिससे उनके सामाजिक दृष्टिकोण और लेखन क्षमता की भी झलक मिली।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य भारती भावसार ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता, विश्लेषण क्षमता और अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ावा देती हैं।
इस गतिविधि में लक्ष्मी, मंगल, प्रतिज्ञा, राजपाल और पायल प्रदीप नैतिक सहित सभी सदनों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन शिक्षिकाएं दीपशिखा चौहान और शिल्पा जोशी द्वारा किया गया।