मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन में मंदसौर पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए गुवाहाटी (असम) निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित व्यापारी के 2,63,700 की राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
यह मामला धानमंडी स्थित फर्म रामचंद्र द्वारकादास के चाय व्यापारी एवं फुटकर संघ के अध्यक्ष अशोक कामरिया से जुड़ा है। दिनांक 24 मार्च 2025 को आरोपी रवि जैन पिता विनोद जैन (35 वर्ष), निवासी गुवाहाटी, असम (वर्तमान पतारू 545-सी, विकासपुरी, थाना विकासपुरी, दिल्ली) ने चाय माल भेजने के नाम पर अशोक कामरिया से 2,63,700 एडवांस अपने खाते में डलवाए। उसके बाद न तो माल भेजा गया, और न ही व्यापारी के कॉल्स का जवाब दिया गया।
व्यापारी द्वारा मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद से की गई, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने थाना कोतवाली प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी राठौर ने तत्काल एक पुलिस टीम गठित की, जिसने दिल्ली और गुवाहाटी में तकनीकी एवं मैदानी जांच करते हुए आरोपी रवि जैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया। साथ ही व्यापारी से ठगी गई पूरी राशि की बरामदगी भी सुनिश्चित की गई।
पुलिस टीम का उत्कृष्ट कार्य-
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, उपनिरीक्षक संदीप मौर्य, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाल, प्रआर विनोद नामदेव, प्रआर कमलेश भदौरिया, आरक्षक हरीश राठौर और नरेंद्र सिंह, एवं जिला साइबर टीम के प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर मुजफ्फरुद्दीन व आरक्षक मनीष बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
व्यापारी ने जताया आभार-
ठगी की गई राशि वापस मिलने पर व्यापारी अशोक कामरिया ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद का पुष्पों से सम्मान किया तथा पूरी मंदसौर पुलिस टीम के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि मंदसौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही और तकनीकी दक्षता के कारण ही यह सफलता संभव हो पाई।