रतलाम। रतलाम जिले की बेटियों ने खेलो इंडिया अस्मिता वूमेंस लीग 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। 3 अगस्त को एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में रतलाम की 41 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया और कुल 35 पदक हासिल किए, जिनमें 15 स्वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ियों में शिवांशी गोस्वामी, प्रियंका चौहान, संस्कृति चारोदिया, आराधना विश्वकर्मा, पायल योगी, खुशबू शर्मा, प्रतिज्ञा कुँवर, आरती सोलंकी, पिंकी रोहिदास, ज्योति पांचाल, आचल कुँवर, चेष्टा चंदवाडिया, तनु पांचाल, महिमा शर्मा और दिशा निगम शामिल रहीं। रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में वेदिका डोडिया, फातिमा सुखेड़वाला, खुशी सिंगड़, जीविका चुगानी, अलिफा खान, आकांक्षा यादव, कृतिका शर्मा, वंशिका मालवीय, शिवानी चौधरी और राजश्री राठौड़ शामिल हैं। कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ियों में हरसिद्धिका डोडिया, वंदना पांचाल, रिद्धि प्रजापत, शिवानी चौहान, श्रद्धा तलोदिया, दिव्या भगोरा, पलक जिनगर, चंचल कुँवर, तुलसी मालवीय और तस्मिया खान शामिल रहीं। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन में कोच दीपांशु यादव और कोच मैनेजर शुभम तलोदिया ने अहम भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल में जितेंद्र राठौड़, शुभम खराड़ी और आकांक्षा यादव शामिल रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विनोद सोनड़ वाले और महासचिव आशुतोष दादीच ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रतलाम की इन होनहार बेटियों की यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है और यह आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।