दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वार बुधवार को सेवढ़ा पहुंचकर सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु बीएमओ डॉ. सज्जन दांगी को निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रसव पूर्व देखभाल वार्ड, ऑपरेशन कक्ष, प्रसव पश्चात देखभाल वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, टीबी कक्ष, औषधी वितरण कक्ष एवं पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण कर उपस्थित आमजन एवं भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर वानखडे द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र के निरीक्षण के दौरान भर्ती अति कुपोषित बच्चों की माताओं को स्वयं पौष्टिक आहार लेने कि समझाएं दी गई। और सेवढ़ा भ्रमण के दौरान प्रस्तावित नवीन बस स्टैण्ड सेवढा का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैण्ड को आवंटित की गई जमीन शहर से दूर होने के कारण दूसरी जगह जमीन आवंटित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा को दिए। उन्होंने कहा कि बस स्टैण्ड सार्वजनिक जगह है जहां महिलाये, बच्चे, बुजुर्ग लोगों का आवागमन होता है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाना उचित नहीं है। बस स्टैण्ड को शहर के समीप बनाने एवं अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।