दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में भांडेर नगर में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत जेसीबी लेकर पटेल चौराहे से लेकर बस स्टैंड तक की सड़क पर अतिक्रमणकारियों डेरा जमा लिया। राजस्व नगर पालिका अमला और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अस्थाई गुमटियां, टीनशेड और ठेले हटाए गए, जबकि 48 लोगों को नोटिस थमाए गए। कार्रवाई की भनक लगते ही इलाके में हलचल तेज हो गई। कई दुकानदार जल्दबाज़ी में अपना सामान समेटते नजर आए, तो कुछ प्रशासन से बहस करते दिखे। इस दौरान भानु साहू नामक युवक, जो वर्षों से एक कनफेक्शनरी की गुमटी चला रहा था, ने विरोध स्वरूप अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत पेट्रोल की बोतल छीनी और उसे सुरक्षित बचा लिया। हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण रहे, लेकिन टीम ने शांति से कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद एसडीएम सोनाली राजपूत ने मीडिया से बातचीत में कहा, यह अभियान नियम विरुद्ध अतिक्रमणों के खिलाफ है और आगे भी जारी रहेगा। कई लोगों को पहले ही नोटिस दिए गए थे, अब सख्ती ज़रूरी हो गई है। स्थानीय नागरिकों में कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ ने सड़क चौड़ी होने पर राहत की बात कही, तो कुछ ने इसे रोज़ी-रोटी पर हमला बताया।