चित्तौडगढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की मांग पर राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर की पेयजल योजना अमृत 2.0 के तहत 45 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। स्वीकृति के जारी होने पर विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की मांग पर चित्तौड़गढ़ शहर में पेयजल योजना को सुचारू व बेहतर बनाने, प्रत्येक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत 2.0 योजना के लिए 45 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अंभियांत्रिकी विभाग द्वारा जारी की गई है।
इस योजना के तहत चित्तौड़गढ़ शहर व आसपास के क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 8 उच्च जलाशय टंकीयो का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत किर्ती नगर चंदेरिया में 6 लाख लीटर क्षमता की टंकी, रामदेवजी का चंदेरिया में 2 लाख लीटर, संगम रोड भोईखेड़ा में 2.5 लाख लीटर, अहिंसा नगर में 1.5 लाख लीटर, घटियावली मार्ग स्थित भील बस्ती में 3.5 लाख लीटर, चंदेरिया में रोलाहेड़ा मार्ग पर 3.5 लाख लीटर, सेगवा हाउसिंग बोर्ड में 3.5 लाख लीटर व खमेसरा नगर में एक लाख लीटर क्षमता की उच्च जलाशय टंकी व पाडन पोल में 7 लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय का निर्माण किया जाएगा। इसी क्रम में भैरडा माईन्स, शास्त्रीनगर, भोईखेडा, सेमलपुरा, पाडनपोल व सेंती में पम्प हाउस का निर्माण किया जायेगा।
विधायक आक्या की मांग पर अमृत योजना 2.0 में जारी स्वीकृति के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहर में अनेक स्थानो पर नई पाईप लाईन बिछाने के साथ ही वाटर पंप भी लगाए जाएगे। जिन स्थानो पर पेयजल की लाईन व वाटर पंप खराब हो गए है उन स्थानों पर भी खराब पाईप लाईन व पंप को हटाकर नई पाईप लाईन व वाटर पंप लगाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में मरम्मत योग्य टंकीयो को भी इस योजना में रिपेयर किया जाएगा।
अमृत योजना 2.0 के तहत चित्तौड़गढ़ शहर व आस पास के क्षेत्रो में 8500 नवीन कनेक्शन देने व 1400 कनेक्शन रिप्लेस करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चंबल के पानी को चित्तौड़गढ़ शहर तक पहुंचाने के लिए अमृत योजना 2.0 में निकटवर्ती ग्राम सेमलपुरा से पाडन पोल तक साढ़े 7 किलोमीटर की पाईप लाईन बिछाई जाएगी।