छतरपुर। जिले के राजनगर में असामाजिक तत्वों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने की एक और कोशिश की है,राजनगर के बड़े तालाब के पास स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की दो प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने तत्काल पुलिस और एसडीओपी को मामले में कार्यवाही करने की मांग की हैं, अध्य्क्ष जितेंद्र वर्मा ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। वर्मा का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में लगातार आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिशें जारी हैं और प्रशासन इन गंभीर मामलों पर पर्दा डाल रहा है।