देवास। जिले के ग्राम नकलन में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले पांच से सात वर्ष के छोटे बच्चे रतनजोत के जहरीले बीज खाने से बीमार हो गए।
परिजनों के अनुसार, बच्चे रोजाना सुबह स्कूल जाते हैं और करीब 4 बजे शाम को घर लौटते हैं। कल भी वे स्कूल से लौटे, लेकिन घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उल्टियां और चक्कर आने की शिकायत करने लगे। परिजन घबरा गए और तत्काल 5 से 6 बच्चों को लेकर मंडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
ज़िला अस्पताल के डॉ. विजय नागर ने बताया कीष्बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए थे, जिससे उन्हें फूड पॉयजनिंग जैसे लक्षण दिखे। समय रहते इलाज मिला, सभी बच्चे अब स्थिर हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूलों और आस-पास के इलाकों में बच्चों को इस तरह के जहरीले बीजों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही, स्कूलों में भी बच्चों को इस बारे में जानकारी दी जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।