शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर से भोपाल जाते समय अचानक शिवपुरी आकर रुक गए और अस्पताल का निरीक्षण किया जहाँ अस्पताल में गंदगी देख भड़क गए और अधिकारियों को समझाइश देकर खुद ही सफाई करने उतर गए उसके बाद प्रभारी मंत्री पार्षद विजय बिंदास की शिकायत पर वार्ड क्रमांक 20 का भ्रमण करने निकल गए। प्रभारी मंत्री पुरानी शिवपुरी गुरुद्वारा रोड पर स्थित लोहार पुरा की पुलिया के पास जैन दूध डेयरी के सामने के कचरे के ढेर देख कर रुक गए और शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ को मौके पर बुलाया, और शहर की इस गंदगी के दर्शन कराए, वही नगर पालिका के प्रभारी एचओ योगेश शर्मा को बुलाकर एक 10 रूपए की माला पहना दी, यह माला अपको इस शहर को गंदगी के ढेर पर रखने के लिए पहनाई गई है। अगली बार शहर में कूड़े के ढेर मिले कार्यवाही होगी।वही कपडा व्यवसाई और भाजपा नेता सुमित जैन ने प्रभारी मंत्री से कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के कारण शहर बर्बाद हो गया अब पार्टी कितना झेलेगी गायत्री शर्मा को।