खरगोन। जिले के भीकनगांव के ग्राम गोरड़िया में नाक, कान, गला, मुख, सिर की गांठ और उनसे संबंधित कैंसर की जाँच हेतु एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वेलो ईएनटी हॉस्पिटल, इंदौर के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा संचालित किया गया, जिसमें 120 से अधिक मरीजों की जांच की गई। अस्पताल की ओर से निःशुल्क जांच के साथ-साथ बेसिक दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर महाराणा रक्तदान समूह के माध्यम से शैलू मंडलोई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 20 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
शिविर का संपूर्ण नेतृत्व योगेश जी जायसवाल (इगरिया वालों) ने इमरजेंसी ब्लड डोनेशन ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से किया। उन्हें सहयोग देने के लिए इमरजेंसी ब्लड डोनेशन ग्रुप के संस्थापक धर्मेन्द्र यादव विशेष रूप से उपस्थित हुए। शिविर के दौरान विजय सिंह (सीएफए) द्वारा सभी मरीजों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त महेन्द्र शर्मा (भिकनगांव), जितेंद्र सिंह चौहान (छेंडिया), युवराज सिंह गोरड़िया और शिवपाल सिंह चौहान ने भी सराहनीय सहयोग दिया।
यह शिविर पूर्णतः जनहित में आयोजित किया गया था, जिसकी सराहना ग्राम गोरड़िया सहित समूचे क्षेत्रवासियों ने की। कार्यक्रम को बड़े स्तर पर प्रमोट विजय सिंह गौर (सीएफए, मुंबई) ने किया। अंत में, योगेश जायसवाल को शिविर सफल बनाने में वेले ईएनटी हॉस्पिटल इन्दौर द्वारा सम्मानित भी किया गया। और धर्मेन्द्र यादव ने कैंप को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।