मनासा। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने आज गुरुवार को ग्राम मोया में आयोजित समारोह में मोया से ग्राम भदवा तक सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। ग्रामीणो द्वारा लंबे समय से मोया से भदवा तक सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। जिस पर आज विधायक मारू ने 2 करोड़ 87 लाख 26 हजार की लागत से ढाई किलोमीटर तक बनने वाली सड़क का भुमिपूजन किया।
साथ ही विधायक मारू ने मोया में 13 लाख 35 हजार से बनने वाले सामुदायिक भवन का भुमिपुजन किया। वही 20 लाख की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण व सामुदायिक स्वच्छता परिसर 3.45 लाख का भुमिपूजन भी किया। इस अवसर पर भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मुकेश डाँगी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल डांगी, कैलाशबाई अमरलाल रावत सदस्य जनपद पंचायत मनासा, बगदीराम गुर्जर, घनश्याम मोरी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।