मन्दसौर। पुलिस लाइन में स्थित भेरू बाऊजी के स्थान को रातों-रात परिवर्तन कर दूसरी जगह स्थापना कर दी गई।
पुलिस लाइन इंचार्ज शमीम राणा के द्वारा भेरु बावजी के स्थान से दूसरे स्थान पर स्थापना करने पर आज पुलिस लाइन में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता व बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस लाइन पहुंचकर शमीम राणा को अवगत कराया।
इस पर लाइन इंचार्ज शमीम राणा ने कहा कि भगवान सभी के है और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर बड के पेड़ के नीचे स्थापना कराई गई। मैं किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं चाहती। मौके पर बहस के बाद शहर कोतवाली प्रभारी अमित सोनी, सीएसपी भी पुलिस लाइन पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को समझाया और मामला शान्त कराया।
विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता ने बताया कि भेरू बाउजी के ओटले को रात के अंधेरे में लगभग 10 से 11 बजे इंचार्ज शमीम राणा के किसी अन्यत्र व्यक्ति द्वारा बिना किसी विधि विधान के उस ओटले को हटा दिया और सुबह सिंदूरी मूर्ति को दूसरे स्थान पर स्थापना कर दी गई। बिना पण्डित और मंत्रोचार के एक शराब पिए हुए व्यक्ति से स्थापित करवा दिया गया। इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मन्दसौर गौर विरोध करता है और यहां पर जो मैडम है शमीम राणा को बर्खास्त किया जाए, अगर नही किया तो विश्व हिन्दू परिषद नगर में बड़ा आंदोलन करेगा और जब विरोध प्रदर्शन किया गया पुलिस लाइन पहुंचकर शमीम राणा को बताया की आप ने ये गलत किया तो वर्दी का रोप दिखाते हुए मैडम ने विश्व हिन्दू कार्यकर्ता को कहा कि यहां से कोई बाहर नही निकल पाओगे, ये भी प्रशासन को जांच के दायरे में लाना की मैडम किसके कहने पर ये सब बोल रही हैं। सभी तथ्यों की जांच होनी चाहिए और मैडम को बर्खास्त किया जाए।
सीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि पुराना पेड़ था वहीं पर भेरू बाउजी का ओटला था। पेड़ गिर गया तो भेरू बाऊजी को दूसरे स्थान पर स्थापना कराई गई। जो शिकायत प्राप्त हुई, उसकी जांच की जायेगी क्या सही है और क्या गलत। ये हमारी भी जवाबदारी है कि भगवान को अच्छे स्थल पर स्थापित किया जाए।