नीमच। जिले के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमच सिटी में मध्य प्रदेश वालेण्ट्री हेल्थ एसोसिएशन संस्था द्वारा जेएसआई के सहयोग से (एम राइट) परियोजना के अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन परियोजना के तहत शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर स्पेशल गतिविधि के अन्तर्गत हैप्पी चिल्ड्रनस डे का आयोजन किया गया। इसमें प्राचार्य बालकिशन बनोधा, उपप्राचार्य सुरेश पंजाबी, डॉ. रेखारानी सिंह वरिष्ठ शिक्षिका एवं हेमलता वर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका और अन्य शिक्षक गणों की उपस्थिति में राज्य परियोजना समन्वयक मनीष सक्सेना की उपस्थिति ओर मार्गदर्शन में जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल द्वारा हैप्पी चिल्ड्रनस डे गतिविधी करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल द्वारा संस्था व एम राइट परियोजना, अपने उपस्थित सभी साथियांे का परिचय दिया गया।
साथ ही बाल दिवस के उपलक्ष में मुख्य रूप से ड्राइंग प्रतियोगिता, चेयररेस, नींबू रेस भी कराई गई। इसके अलावा एक प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से उपस्थित विधार्थियों से 15 प्रश्नों को पूछा गया और उसके फलस्वरूप जिन विद्यार्थियों ने सही उत्तर दिया और जो चेयर रेस, नींबूरेस के विजेता रहे उनको उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही बूझो तो जाने (फन गेम) गतिविधी के माध्यम से बच्चों से तार्किक परीक्षण से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे गए और सही जवाब देने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें 450 बच्चों द्वारा भाग लिया गया।
महोदय ने हमारी संस्था का और परियोजना का आभार-धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि आपकी संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। राज्य परियोजना समन्वयक मनीष सक्सेना, जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल, ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान, क्लस्टर समन्वयक समन्वयक चंदा साल्वी, इरफान मंसूरी व राजपाल आर्य उपस्थित रहे।