दूदरसी। ग्राम पंचायत दुदरसी के पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ समाजसेवी पन्नालाल पाटीदार का आज 18 नवंबर को निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार यहां मुक्ति धाम पर दोपहर 3 बजे किया गया। जहां उनके पुत्रों लक्ष्मी नारायण पाटीदार व जगदीश पाटीदार ने मुखाग्नि देकर उनके श्री चरणों में नमन करते हुए अंतिम बिदाई दी।
ज्ञात रहे पन्नालाल पाटीदार 2 बार सरपंच रहे। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत धनेरिया कलां में 1962 में सरपंच पद पर निर्वाचित हुए थे और दूसरी बार जब नई ग्राम पंचायतों का गठन हुआ था तब पहली बार नवीन ग्राम पंचायत दुदरसी में पहले सरपंच बने थे। आपका कार्यकाल विकासोन्मुख होते हुए सदैव गरीबों के उत्थान के लिए प्रयत्न शील रहा। आपने अपनी कार्यशैली और सद्व्यवहार से लोगों के दिलों पर राज किया। लोग आपको सदैव ईश्वर का प्रतिनिधि मानते थे। आप शिवनारायण पाटीदार व गुलाबचंद पाटीदार के अनुज तथा श्यामसुख बापूलाल व कन्हैयालाल के काकाजी एवं युगल गोविंद व आशीष के पूज्य दादाजी थे।
इस अवसर पर मुक्ति धाम पर एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, पाटीदार समाज के गौरव शांतिलाल पाटीदार, पूर्व जनपद पंचायत नीमच के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण धाकड़, निलेश पाटीदार जयसिंहपुरा, राजेश पाटीदार कनावटी ने श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिवार पर हुए वज्रपात को सहन करने की प्रभु से प्रार्थना की। तत्पश्चात सभी उपस्थित सज्जनों ने दो मिनट का मौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिवार पर हुआ दोहरा वज्रपात-
इसी परिवार में आज शुक्रवार को सुबह स्व. पन्नालाल पाटीदार की भाभी सीता बाई पाटीदार का निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार भी पूरा नहीं हुआ और पन्ना लाल पाटीदार के देवलोकगमन का समाचार वहीं मुक्ति धाम पर ही मिल गया। सभी शोकाकुल सदस्य पुनः गांव में आए और स्व पन्नालाल पाटीदार की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और मुक्ति धाम में आपका भी अंतिम संस्कार कर श्रद्धांजलि अर्पित की।