मंदसौर। गुराडिया देदा स्थित बालाजी मंदिर पर जीर्णोद्धार का भूमिपूजन कृष्णानंद जी महाराज खाचरोद वाले ने किया। सर्व प्रथम वहां उपस्थित लोगों ने बालाजी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की फिर पण्डित जी का स्वागत हार फूलों से सत्कार किया गया। उसके बाद पण्डित जी ने मंत्रोचार कर पूरे विधि विधान से आधार शिला रखी और हवन पूजन संपन्न हुआ। जल्द ही मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा। मन्दिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता, पत्रकार बंधु एवं सभी भक्त जन उपस्थित थे।
पंडित जी ने बताया कि बालाजी की भव्य प्रतिमा है और यह मन्दिर बहुत जल्दी भव्य रूप में बनकर तैयार हो जायेगा और सभी भक्त जन यहां आए और मन्दिर जीर्णोद्धार में अपनी सहयोग राशि जरूर प्रदान करे। बताया गया कि किसी व्यक्ति को अगर पैरालाइसिस है तो वो यहां आकर नतमस्तक होता है और बालाजी धाम के नाम से धागा बांधता है तो वह ठीक हो जाता हैं। यह मंदिर बहुत ही चैतन्य मन्दिर है, सभी के सहयोग से भव्य मंदिर बनने जा रहा हैं इसलिए सभी सहयोग करे।