सिरोही। आज लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई द्वारा स्वर्गीय सत्यनारायण पिता देवीचंद अग्रवाल सुमेरपुर के निधन पर उनके पुत्र मनीष एवं नरेश अग्रवाल द्वारा स्वीकृति नेत्र दान इच्छा पर आई बैंक ऑफ राजस्थान पाली चेप्टर के सहयोग से आज नेत्र दान कराया गया। जिसमे लॉयन श्रवण राठी के सहयोग से नेत्रदान के पुण्य कार्य को सम्पन्न किया गया।
नेक कार्य करने के लिए सभी लायन्स लीडर्स को बहुत बहुत साधुवाद।