भवानीमंडी। गौ शाला में चारो डालो अभियान का आगाज गौ भक्त जोरावर सिह गुराड़ी का खेड़ा व गणेश सालेचा भवानीमंडी के द्वारा किया गया। क्षेत्र के किसान लोगो से अपनी फसल का भूसा चारा डालने की वर्षो से अपील की जा रही है।
जिसके परिणाम स्वरूप किसान भवानी अहिंसा गौ तीर्थ सेवा संस्थान और गोपाल गौशाला में शंकर सिंह गुराड़ी का खेड़ा 5 ट्राली, विक्रम सिंह गुराड़ी का खेड़ा 5 ट्राली, कृषि उपजमंडी ग्रेन मर्चेंट एशोसिएशन भवानीमंडी 5 ट्राली, गिरधर गोपाल शर्मा 1 ट्राली, मनीष व्यास देवरिया 1 ट्राली भूसा, विक्रम सिंह मांडवी 1ट्राली भूसा चारा दोनों गौ शालाओं में डाला गया है। विगत वर्षो से किसानों व भामाशाहो से सम्पर्क करके गौ माता के लिए निशुल्क चारा भूसा गौ शालाओं में डलवाया जा रहा है ताकि चारे का संकट न रहे।
कार्यक्रम शुरुआत में जोरावर सिह, ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन सुदीप सालेचा, उपाध्यक्ष राजेश जैन करावन, कोषाध्यक्ष गोविंद वशिष्ठ, प्रफुल्ल शर्मा आदि उपस्थित रहे।