खरगोन। जिले के कसरावद के ग्राम भोईंदा अवैध पुल निर्माण कर बालू रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा खनिज विभाग को प्राप्त हुई। खनिज विभाग कई दिनों से उसे पकड़ने में लगा था। मुखबिर की सूचना पर पता चला बोराड़ नदी पर अवैध उत्खननकर्ताओं ने पुल बना रखा है, जिसे अन्य जिलों में उत्खनन कर के रेत माफिया द्वारा रेत ले जाई जा रही है। खनिज अधिकारी अपनी टीम एवं प्रशासन के लोगों को साथ में लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया, जिसमें एसडीएम अग्रिम कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर पहुंचकर पूल को जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ा गया, जिससे खनिज माफिया द्वारा किसी प्रकार का अवैध खनन नहीं किया जाए। इसी तरह रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।