नीमच। 18 दिसंबर ब्राह्मण महाकुंभ को लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पण्डित रवि मोहित वोरा ने 3 दिवसीय जिले का दौरा किया। पूरे जिले के सभी तहसीलों मे जनसंपर्क कर जिले के सभी ब्राह्मणों में जोश भरा।
पण्डित रवि मोहित वोरा के साथ मनासा तहसील अध्यक्ष नूतन द्रिवेदी और प्रदेश महासचिव शिवमराज पुरोहित के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। 18 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले के लोगो में उत्सुकता है।