BREAKING NEWS
VIDEO NEWS: #चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व सीएम.. <<     KHABAR : कलेक्टर ने किया स्ट्रॉन्ग रुम का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रहवासियों ने पानी की समस्या को लेकर.. <<     KHABAR : मदर्स-डे के उपलक्ष्य में सिंधी महिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : पूर्व सीएम दिग्गी राजा की कांग्रेस.. <<     BIG NEWS : खाचरौद पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सागर-फैक्ट्री के श्रमिकों ने वेतन वृद्धि.. <<     BIG REPORT : भारत सबसे बड़े बेरोजगार देशों में से एक,.. <<     KHABAR : 13 मई को मतदान करने पर होटल रेस्टॉरेंट में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण का.. <<     REPORT : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जनपद पंचायत रामा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने.. <<     KHABAR : सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विशाल.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 15, 2023, 11:32 am
BIG NEWS : जिले का शामगढ़ और मनीष कुमार, जैसे ही बजी मोबाइल की घंटी तो घबराया व्यापारी, फिर दी सूचना पुलिस को तो एक्शन में आए अधिकारी, अब खाकी के हत्थे चढ़े फिरौती के आरोपी, पढ़े पीडी बैरागी की खबर  

Share On:-

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारनेकर व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ राकेश चौधरी के कुशल नेतृत्व में अवैध रूप से फिरौती की मांग करने व लूट की योजना बनाने वाले आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता मिली है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक मनीष कुमार पिता मोहनलाल मांदलिया जाति पोरवाल निवासी दालमिल कालोनी शामगढ़ ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 04 जून 2023 को मेरे मोबाईल नम्बर पर अज्ञात बदमाश द्वारा धमकी देकर 10 लाख रूपये मांगे एवम नहीं देने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी। जिस पर से सायबर सेल की मदद से पुलिस थाना शामगढ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण लक्की उर्फ प्रथम पिता रामअवतार जाटव निवासी रेल्वे कॉलोनी शामगढ़, सलमान पिता इसराइल अगवान जाति मुस्लिम निवासी साई टाँउनशीप शामगढ़, शोहेब उर्फ जुनैद खाँ पिता कुरेश खाँ जाति मुस्लिम निवासी आगर रोड़ विराट नगर उज्जैन, आशु उर्फ आसिफ खाँ पिता नय्युम खाँ निवासी आलमगढ़ शामगढ़, सोहेल पिता अकील खाँ मेव निवासी आलमगढ शामगढ़, सोनु उर्फ जावेद पिता जाफर खाँ निवासी आलमगढ़ शामगढ़, अमन पिता अब्दुल जब्बार शेख जाति मुस्लिम निवासी विराट नगर उज्जैन को गिरफ्तार किया। 

पुलिस द्वारा आरोपीगणों से पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे द्वारा मनीष कुमार पिता मोहनलाल मांदलिया को सुनियोजित तरीके फर्जी सिम का उपयोग कर जान से मारने की धमकी देकर उससे दस लाख रुपयो की मांग करने एवम रूपये देने आने पर उसका अपहरण कर परिजनो से एक करोड़ रुपये माँगने का प्लान बनाया गया था। जो आरोपीगणों को धारा 386, 507, 120-B भादवि में गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त आई-20 कार व मोटर सायकल को जप्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही में टीम निरीक्षाक जितेन्द्र सिहं सिसोदिया (सायबर सेल), उप निरीक्षक राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ़, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कनेश, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह सोलंकी, प्रआर मनीष बघेल (सायबर सेल), प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक घनश्याम, प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक धनपाल जाट, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रामकरण, आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, आरक्षक हीरालाल यादव, आरक्षक नितेश तिवारी, आरक्षक कारूलाल, आरक्षक बनवारी राठौर, आरक्षक संजय बम्बोरिया की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को प्रथक से पुरस्कृत किया जायेगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE