नीमच। इस समय समूचे प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बड़े जोरो शोरो से चल रही एक तरफ जंहा भाजपा जनआशीर्वाद यात्रा निकाल कर लोगो का आशीर्वाद ले रही हैं तो वन्ही कांग्रेस भी परिवर्तन यात्रा निकाल आमजनता को अपनी ओर खींचने में लगी हैं साथ ही कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत जोड़ो अभियान भी जोरो शोरो से चला रही हैं जिसके चलते अब नीमच जिले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पद दिए जा कर जिम्मेदारी सौपी जा रही हैं। इसी के तहत नीमच जिलाध्यक्ष अनिल कुमार चौरसिया द्वारा भूरा कुरैशी को जिला सचिव बनाया गया हैं, जिसको लेकर कांग्रेसियो में हर्ष की लहर हैं साथ ही मुस्लिम समाज के लोगो ने भी भूरा कुरेशो को जिला सचिव बनने पर झांझरवाड़ा स्थिति कर्बला परिसर में एकत्रित होकर भूरा कुरेशी को फूल माला पहनाकर दिल से बधाईया दी इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व पार्षद भूरा मुंशी,सईद काले नेता,इकबाल कुरेशो, इकराम कुरैशी, इलियास कुरैशी, सलीम कुरैशी,शरीफ अब्बासी, नाहर पहलवान सहित कई वरिष्ठजन मौजूद रहे।