मंदसौर। बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम का असर एमपी के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। मंदसौर में भी रविवार को मानसून मेहरबान रहा। 24 घंटे के दौरान सिर्फ मंदसौर शहर में ही साढ़े 3 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। जबकि जिले में 2 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है।
जानकारों के अनुसार जिले का सितंबर का कोटा 3 दिन में ही पूरा हो गया है। ओवरऑल बारिश कम होने से जिला रेड जोन से बाहर नहीं हो पाया है। इधर, 3 दिन में 5 इंच से अधिक बारिश दर्ज होने से जिले के 50 फीसदी जलाशय लबालब हो गए। ऐसे में रबी सीजन के लिए चिंता खत्म होती नजर आ रही है। आज भी जिले में रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। कैचमेंट एरिये में तेज आवक के बीच रविवार शाम 7.30 बजे तक गांधी सागर बांध के 7 छोटे व 5 बड़े गेट खोले गए। 30 घंटे के दौरान बांध का जलस्तर 7.67 फीट बढ़कर 1309.28 फीट पर पहुंच गया है। जिले में बारिश के क्रम को देखते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने समस्त शासकीय, अशासकीय स्कूलों तथा आंगनवाड़ियों में आज 18 सितंबर का शासकीय अवकाश घोषित किया है।