नीमच। प्रदेशभर में इन दिनों मानसून की झमाझम का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज भी एमपी के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मालवा के नीमच, मंदसौर व रतलाम जिले में भी रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है। नीमच जिले में चालू वर्षा काल में अब तक महज 27.6 इंच से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। सोमवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में जिले में 1.7 इंच से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 42.6 इंच से अधिक बरसात हो चुकी थी।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध, चंबल समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार, बड़वानी जिले के कई गांव टापू बन गए हैं। झाबुआ के बहादुर पाडा गांव में रविवार को तालाब फूटने से 8 लोग बह गए। 3 के शव मिले हैं। बंगाल की खाड़ी में एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। इसके एक्टिव होने से 24 सितंबर से प्रदेश में फिर तेज बारिश के आसार हैं। प्रदेश में हो रही अतिवर्षा की वजह से इंदौर, उज्जैन, रतलाम व मंदसौर कलेक्टर ने आज जिलों के स्कूलों
व आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित किया है।
आगामी 24 घंटे में यहां होगी झमाझम-
प्रदेश में आगामी 24 घंटे में नीमच, मंदसौर और रतलाम में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, शिवपुरी, मुरैना, अनूपपुर, रीवा, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में आज दिनभर बादलों की जमावट रहेगी। कुछ-कुछ अंतराल में धूप भी निकलेगी।