मंदसौर। दलौदा तहसील के अंतर्गत गांव सीहोर में महिला विद्या बाई श्यामलाल चंद्रवंशी को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर परिजनों ने जननी एम्बुलेंस को सूचना दी। परिजन महिला को एम्बुलेंस में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका के लिए निकले। लेकिन बिच राह में गांव रानीखेड़ा के यहां विद्याबाई को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर एम्बुलेंस स्टाफ कमलेश कुमावत पिता कैलाश चंद्र कुमावत द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने सकुशल एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ हैं। दोनो को प्रसव के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका भर्ती करवाया गया। परिजनों ने एम्बुलेंस स्टाफ को धन्यवाद दिया।