भोपाल। प्रदेश के अनूपपुर में मंगलवार को एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे एक आदिवासी बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई की जा रही हैं। इस मामले में मप्र के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान आप ये वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के पास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में बीजेपी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है। यही नहीं कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से सवालिया अंदाज में कहा कि आखिर आप चाहते क्या हैं? वहीं आगे उनसे इस्तीफा देने की बात भी कही।
कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता। कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। इसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है। क्या आपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासियों पर अत्याचार करने का लाइसेंस दे दिया है?