नीमच। जन आक्रोश यात्रा लेकर निकले प्रदेश के पूर्व मंत्री और राउ विधानसभा से विधायक जीतू पटवारी का जावद विधानसभा में कांग्रेस नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा हैं। आज नीमच से शुरू हुई यात्रा जावद पहुंची जहां समंदर पटेल के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद जावद में ही रामपुरा दरवाजा पर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का स्वागत हुआ। इस अवसर पर दोनों ही नेताओं के स्वागत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अपार भीड़ उपस्थित रही।
इस दौरान जीतू पटवारी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कई बड़े बयान दिए। उन्होंने कांग्रेस से जावद की सीट को लेकर कहा कि उम्मीदवार तो कई होते हैं लेकिन टिकिट सिर्फ एक को मिलता हैं। हमारा उम्मीदवार कांग्रेस का पंजा हैं। गुटबाजी को लेकर पटवारी ने कहा कि जावद की सीट जिताओ जावद से दो राज्यमंत्री होंगे। पटवारी ने कहा कि राजकुमार अहीर, कमलनाथ की आँखों के तारे हैं। कांग्रेस की सरकार बनी तो मेरे साथ राजकुमार भी मंत्री बनेंगे।
राजनीतिक चाणक्य मान रहे हैं कि कमलनाथ सहित पूरी कांग्रेस ने जावद से समंदर पटेल को हरी झंडी दे दी हैं। बाकि जावद से कांग्रेस के अन्य मुख्य दावेदारों को साधने के लिए पटवारी ने राज्यमंत्री का पांसा फेंका हैं।
भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला किया तो क्षेत्रीय विधायक और केबिनेट मंत्री सखलेचा पर भी पटवारी खूब बरसे। पटवारी ने कहा कि सखलेचा 20 साल से विधायक हैं। इसने पूर्व इनके पिताजी विधायक रहे और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। जैसे ही विकास की बात करो तो सखलेचा जी कहते हैं एक भुट्टे के आठ भुट्टे लगवा दूंगा। जावद जनपद अध्यक्ष को लेकर भी पटवारी ने कहा कि जनपद अध्यक्ष कैमरे के सामने 50 हजार की रिश्वत लेते हैं लेकिन आज तक उनपर कोई कार्यवाई नहीं होती हैं। सखलेचा जी 50 हजार में से 25 हजार आपके थे। तभी जनपद अध्यक्ष आपकी गाड़ी में आज भी घूमता हैं। चार मण्डल अध्यक्ष बना रखे है चारो का एक ही काम डोडाचुरा के अपराधियों और सही काम करने वालो से वसूली करना। सखलेचा जी का नक्षत्र वाटिका 70 बीघा जमीन पर अवैध कब्ज़ा हैं। भाजपा के शासन में बस भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं।