मनासा। जनाक्रोश यात्रा ने आज पिपलिया रावजी से मनासा में प्रवेश किया। उचेड़, अल्हेड होते हुए नीमच नाके पहुंची। जगह जगह यात्रा प्रभारी पूर्व मंत्री व राउ विधायक जितू पटवारी का कांग्रेस नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। खुली जीप में यात्रा प्रभारी के साथ पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, प्रदेश महामंत्री मंगेश संघई, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष इंदरमल पामेचा मौजूद रहे।
रामपुरा नाके पर जनमानस को सम्बोधित करते हुए जीतु पटवारी ने मनासा विधायक पर काफी गंभीर आरोप लगाए। पटवारी ने गोशाला की जमीन अपने नाम करने से लेकर अपने चहेतों को सरकारी व खादी मंदीर, कंबलहारा की जमीनों को उनके नाम करने में सहयोग करने का आरोप लगाया। रावलीकुई में गौमाताओं के साथ हो रहे अन्याय को लेकर भी विधायक पर आरोप लगाए।
शिवराज सरकार को लेकर पटवारी ने कहा कि मामा को जब सरकार खतरे में नजर आई तो बहनों की याद आई। भाजपा सरकार का पतन शुरू हो गया है। विगत 22 दिनों से पटवारी हड़ताल पर है, किसान परेशान है, मंडिया बंद है लेकिन ये सरकार किसी की सुध नहीं ले रही हैं। कांग्रेस का वचन पत्र, कांग्रेस की सरकार बनते ही अमल में आएगा। पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी घर-घर जाकर भाजपा सरकार के खिलाफ जन आक्रोश को पहुंचाए। अबकी बार मनासा में कांग्रेस का विधायक चुनकर भेजे।