भोपाल। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता ब्रजमोहन श्रीवास्तव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें पार्टी की कार्यसमिति का सदस्य भी बनाया गया है। यह नियुक्ति राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने की है। श्रीवास्तव की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों में खुशी की लहर है। उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लग रहा है।