मनासा। प्रदेश कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपने मनासा प्रवास के दौरान मंदसौर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती की दादी व अशोक जैन (आनंद टेंट) की माताजी, रौनक जैन की दादी कंचनबाई के निधन पर निज निवास पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, महेंद्र सिंह गुर्जर मंदसौर, श्यामलाल जोकचंद्र, नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चोरसिया, मंगेश संघई, इंदरमल पामेचा ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।