शामगढ़। आज गुरुवार को दोपहर बाद जन आक्रोश यात्रा शामगढ़ पहुंची। शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी जन आशीर्वाद यात्रा जिसकी अगुवाई भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ दिनों पहले किया था। उसी आशीर्वाद यात्रा के विरोध में और मध्य प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने हेतु इस रूट पर कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश यात्रा रैली निकाली जा रही है। जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की शामगढ़ जन आशीर्वाद यात्रा में तमाम लाव लश्कर के बाद भी नाम मात्र की संख्या थी वहीं आज जीतू पटवारी के द्वारा लीड की जा रही जन आक्रोश यात्रा में सैकड़ो कार्यकर्ताओं की संख्या दिखी। कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ सुवासरा विधानसभा के टिकट के दावेदार कई कांग्रेस के नेता भी थे। जीतू पटवारी द्वारा लाडली बहना योजना, किसानों की आय बढ़ाने में विफल रहने पर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया एवं हरदीप सिंह डंग द्वारा कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने को मुद्दा बनाया।
जनाक्रोश यात्रा से पहले सुवासरा विधानसभा के कांग्रेस की टिकट पर दावेदार जगदीश धनगर फौजी, बालू सिंह सोलंकी, राकेश पाटीदार, पवन पांडे, कमलेश जायसवाल द्वारा शामगढ़ की सड़कों पर अपने दमखम का प्रदर्शन किया गया।