रतलाम। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत 24 सितंबर को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल गहलोत 24 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे रॉयल कॉलेज महू नीमच रोड आकर रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। प्रातः 11.35 बजे रतलाम सर्किट हाउस आएंगे। 11.45 बजे विधायक सभागृह बरबड़ रोड पहुंचकर चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.10 पर जोधा बाग पहुंचेंगे। दोपहर 2.10 बजे जवाहर नगर बजरंग पुरोहित से मुलाकात, दोपहर 2.40 बजे विनोबा नगर आशीष उमावा से मुलाकात, दोपहर 3.20 बजे महालक्ष्मी नगर जगदीश मालवी से मुलाकात, शाम 4 बजे पैलेस रोड पर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल गहलोत इसी दिन शाम 5.45 बजे रतलाम से नागदा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।