रतलाम। स्थानीय डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे शासकीय मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर आए उज्जैन संभाग आयुक्त डॉ संजय गोयल द्वारा कॉलेज के सभाकक्ष में मेडिकल स्टूडेंट से चर्चा की गई। संभाग आयुक्त ने इस अवसर पर स्टूडेंट के आधार पाठ्यक्रम पुस्तक आधारशिला का वितरण एमबीबीएस स्टूडेंट को किया। मेडिकल स्टूडेंट को संबोधित करते हुए संभाग आयुक्त ने कहा कि अपने लक्ष्य पर नजर रखते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े, अपने लक्ष्य को हासिल करें। कार्यक्रम में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।